मोतिहारी(MOTIHARI): आजादी के अमृत महोत्सव के तहत पूर्वी चंपारण जिले के अलग-अलग स्वास्थ केंद्रों और उपकेंद्रों पर मरीजों के लिये स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया था. इस दौरान हरसिद्धि प्रखण्ड के सामुदायिक स्वास्थ्य उपकेंद्र पर भी स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया. जहां बीजेपी विधायक काफी गुस्से में नजर आए. दरअसल, उपकेंद्र को टेंट और गुब्बारे से पूरी तरह सजाया गया था. मेले का उद्घाटन करने के लिए स्थानीय बीजेपी के विधायक कृष्णनंदन पासवान समय से पहुंच भी गए थे. .इस दौरान सजावट देख विधायक जी खुश भी हुए, पर अचानक उनको गुस्सा आ गया. उनके गुस्से की वजह रही, लोगों का मेले में न आना. मतलब ये कि, मौके पर एक भी मरीज नहीं थे, जिसके बाद वो गुस्से से लाल हो गए. विधायकजी ने स्वास्थ्य कर्मियों को जमकर खरी खोटी सुनाई और बिना उद्घाटन किए ही वापस लौट गए. बिहार में उद्घाटन के दौरान विधायक का गुस्सा होना कोई नई बात नहीं है. इससे पहले वैशाली जिले में कांग्रेस विधायिका भी उद्घाटन करने पहुंची थी, जहां उन्हें कैची नहीं मिली तो उन्होंने ब्लैड से ही फीता काटकर उद्घाटन कर दिया.
Recent Comments