टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : जम्मू के सुंजवां इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच शुक्रवार अहले सुबह मुठभेड़ शुरू हो गई. मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन के दो आतंकी ढेर हुए वहीं एक जवान भी शहीद हो गए. 11 जवान घायल भी हुए हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ये सामान हुए बरामद
सीआइएसएफ की बस जिस पर15 जवान सवार थे, पर अचानक ग्रेनेड से हमला कर दिया गया. हमले के बाद मुठभेड़ शुरू हुआ जिसमें हमलावर दोनों आतंकी ढेर हो गए. उनके पास से दो एके 47 राइफल, सेटेलाइट फोन और अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद हुए हैं. मुठभेड़ के बाद जम्मू शहर के आसपास सुरक्षा व्यवस्था तगड़ी कर दी गई है. वहीं सुजवां और बठिंडी के इलाके के स्कूलों को भी बंद कर दिया गया है.
Recent Comments