रोहतास (ROHTAS) : बिहार में हर्ष फायरिंग का मामला कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है. बिहार में कोई जश्न हो, अक्सर नर्तकी नाच का आयोजन हो ही जाता है. ऐसे में बिहार से हर्ष फ़ाइरिंग का मामला लगातार सामने आ रहा है. इसी कड़ी में नया मामला रोहतास जिले के अमझोर थाना क्षेत्र के नयका गांव का है. यहां एक समारोह में नर्तकी डांस के दौरान खुलेआम हर्ष फ़ायरिंग की गई. खुशी के मौके पर लाइसेंसी बंदूक से हर्ष फ़ाइरिंग करना शख्स को भारी पड़ गया. फ़ायरिंग करने वाला शख्स अब पुलिस की गिरफ्तार में है. बता दें कि मामला 10 फरवरी 2022 का है. लेकिन बुधवार को इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुआ.
पुलिस अधीक्षक ने दी मामले की जानकारी
मामले कि जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बताया कि पुलिस को हर्ष फ़ाइरिंग का एक वीडियो मिला था. इसकी जांच में पाया गया कि वीडियो अमझोर थन क्षेत्र के नयका गांव का है. यहां नयका गांव निवासी संजय सिंह के यहां उनके पोती के जन्मदिन पर नाच गाना का कार्यक्रम रखा गया था. जिसमें संजय सिंह का साला अपने लाइसेंसी पिस्टल के साथ कार्यक्रम में आया था. नाच गाने के दौरान संजय सिंह ने अपने साला के लाइसेंसी पिस्टल से फ़ायरिंग की थी. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले को संज्ञान में लेते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके साथ ही साजन सिंह के लाइसेंसी पिस्टल के साथ दो मेग्जीन, 6 जिंदा कारतूस भी जब्त किया गया है. वहीं पुलिस ने लोगों से हर्ष फ़ायरिंग न करने की अपील करते हुए कहा कि ऐसा करने वालों पर कार्यवाई की जाएगी.
Recent Comments