पटना (PATNA) : यह रिश्ता क्या कहलाता है... यह सवाल पूछा है भतीजे ने अपने चाचा से जो लगातार अपने भतीजे पर हमले का आरोप लगा रहे हैं. पटना एयरपोर्ट पर पहुंचते ही चिराग पासवान ने साफ कर दिया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर उन्होंने चाचा भतीजे के मामले में जांच कर दूध का दूध पानी का पानी करने को कहा है. अगर चिराग दोषी पाए जाते हैं तो सजा भी मिलनी चाहिए.

इसके साथ ही चिराग पासवान ने दावते इफ्तार को सियासत से जोड़ने से इनकार करते हुए कहा कि उनके पिता रामविलास भी इफ्तार पार्टी में शरीक होते थे. ऐसे में तेजस्वी के इफ्तार में शामिल होना कहीं से कोई राजनीतिक मायने ना निकाला जाए. दिल्ली के जहांगीरपुर इलाके में चल रहे ब्रोजर पर चिराग ने कहा कि धर्म के चश्मे से चीजें नहीं देखी जाती और जिस ने गलत किया है वह कभी भी धर्म का या किसी भी धर्म का अनुयाई नहीं हो सकता. गलत गलत होता है और सही सही होता है.