पटना (PATNA) : अगर आप पटना सिटी की सड़कों पर चल रहे हैं तो सावधान हो जाइए. आपको कहां गड्ढे मिलेंगे और कहां खाई, ये कहना मुश्किल है. पटना धीरे धीरे गड्ढों का शहर बनते जा रहा है. शुक्रवार को इसकी बानगी सीसीटीवी में भी कैद हो गई जब राह चलती एक महिला सीधे गड्ढे में जा गिरीं.
क्या है मामला
बता दें कि राजधानी पटना में नमामि गंगे परियोजना का काम चल रहा है. इससे कई क्षेत्रों में सड़क पर गड्ढा कर छोड़ दिया गया है. वहीं सड़क के बीचो-बीच बने नाले का ढक्कन भी खुला हुआ है. इससे आए दिन घटनाएं होती रहती हैं. नया मामला पटना सिटी के वार्ड नंबर 56 का है . एक महिला बाजार से लौट रही थी. सड़क पर फोन पर बात करते हुए जा रही थी. तभी सड़क पर बने मेन होल में में गिर गई. सीसीटीवी में कैद एक वीडियो में इस घटना को देखा जा सकता है. वहीं मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू कर महिला को सुरक्षित बाहर निकाला. पास के ही निजी अस्पताल में इलाज करवाया. वहीं इस घटना से स्थानीय लोगों में पटना नगर निगम के खिलाफ काफी आक्रोश है.
एक दिन पहले भी हुई थी घटना
गुरुवार को भी पटना सिटी से एक मामला सामने आया था. इसमें गड्ढे में गिरने से 2 साल के बच्चे की मौत हो गई थी, इसके बावजूद सरकारी एजेंसियां लापरवाह बनी हुई हैं. राजधानी पटना में जगह-जगह बने गड्ढों के कारण हर दिन एक नया हादसा होता है. वहीं घटना के बाद पटना नगर निगम और स्थानीय वार्ड पार्षद के द्वारा कोई पहल नहीं की जा रही है जिससे खतरा बना हुआ है.
Recent Comments