पटना (PATNA) : आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को आज जमानत मिल गई है. लालू प्रसाद यादव को जमानत मिलते ही पार्टी में खुशी की लहर है. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि ' दावत-ए-इफ्तार ' से पहले हमारी दुआएं कुबूल हुई हैं. हमें कोर्ट पर भरोसा था और आज उन्हें जमानत मिल गई है. तेजस्वी ने कहा कि हमारा पक्ष मजबूत था. यही वजह है कि आज न्यायालय से उन्हें न्याय मिला है.

लालू यादव पर डोरंडा कोषागार से 139 करोड़ से अधिक रुपए की अवैध निकासी का मामला दर्ज है. सीबीआई कोर्ट ने उन्हें दोषी करार दिया था. जिसके बाद उन्हें जेल जाना पड़ा था. वहीं उनके स्वास्थ्य को देखते हुए बेहतर इलाज से लिए एम्स दिल्ली में भर्ती करा दिया गया था. फिलहाल लालू यादव दिल्ली एम्स में भर्ती हैं.  

इन शर्तों पर मिली जमानत

लालू के वकील प्रभात कुमार ने बताया कि लालू यादव को सात लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है. उन्होंने बताया कि बेल बॉन्ड भरने के बाद उन्हें जेल से रिहा कर दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि लालू यादव सोमवार तक जेल से बाहर आ सकते हैं. बकौल प्रभात कुमार, रिलीज ऑर्डर कोर्ट के द्वारा बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा को भेजा जाएगा जिसके बाद वह रिलीज हो जाएंगे.