पटना (BIHAR) : बिहार के  भोजपुर जिले के जगदीशपुर किला परिसर  में प्रत्येक वर्ष होने वाला कुअंर सिंह विजय उत्सव इस वर्ष बड़े पैमाने पर आयोजित हो रहा. इसमें शरीक होने शनिवार को गृह मंत्री अमित शाह  बिहार  आ रहे हैं. गृहमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं. सुबह से ही कार्यकर्ताओं की भीड़ जगदीशपुर में पहुंच रही है.

बनेगा वर्ल्ड रिकॉड

कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए बीजेपी ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की एक खास कवायद भी की है. कार्यक्रम में एक साथ 75000 राष्ट्रीय ध्वज फहराए जाएंगे. इस दौरान गिनीज वर्ल्ड बुक के प्रतिनिधि भी रहेंगे. बता दें कि इससे पहले एक ही कार्यक्रम में सबसे ज्यादा राष्ट्रीय ध्वज फहराने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के नाम है जहां वर्ष 2004 में एक साथ् 57632 झंडे फहराए गए.

अग्रेजों के दांत किए थे खट्टे

  आजादी की लड़ाई के पन्नों पर में बाबू वीर कुंअर सिंह का नाम स्वर्णाक्षर में अंकित है. बिहार के भोजपुर जिले के जगदीशपुर में सन् 1857 की क्रांति के दौरान 80 साल की उम्र में अंग्रेजों दांत खट्टे कर दिए थे. अपनी जगदीशपुर रियासत को अपने शौर्य से स्‍वतंत्र करा लिया था. हालांकि युद्ध के दौरान घायल हो जाने के बाद वे शहीद भी हो गए थे.