पटना (PATNA) : इफ्तार दावत के बहाने बिहार की राजनीति ने देश को अपने बदलते सुर से आगाह करा दिया है. एक बार फिर से यहां के सियासत में बड़े उलट फेर की संभावना जताई जा रही है. लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव के एक बयान से सियासत गरमा गई. उन्होंने साफ कहा है कि बिहार में हम सरकार बनाएंगे, खेल होगा. हमारी नीतीश जी से सीक्रेट बात हुई है. साथ ही तेज प्रताप ने यह भी कहा कि हमने नीतीश कुमार के लिए पहले नो एंट्री का बोर्ड लगा रखा था, लेकिन अब उन्हें हमने एंट्री दे दी है. अब वह आए हैं तो सरकार भी बनेगी.
पार्टी में चाचा का जलवा
शुक्रवार को राबड़ी देवी के आवास पर आयोजित इफ्तार पार्टी में नीतीश कुमार का गर्मजोशी से स्वागत किया गया. बता दें कि नीतीश कुमार लंबे समय के बाद राबड़ी देवी के आवास पहुंचे थे. पार्टी में उनकी अहमियत साफ दिख रही थी. तेजस्वी यादव, मीसा भारती और राबड़ी देवी नीतीश कुमार के इर्दगिर्द ही बातचीत करते नजर आए.
Recent Comments