पटना (PATNA) : बिहार की सियासत में चाचा-भतीजे का रिश्ता इन दिनों चर्चा में है. कल जहां एक चाचा-भतीजे के सीक्रेट की चर्चा पर अटकलें लगाई जा रही थीं, वहीं आज शनिवार को मामले में चाचा नीतीश कुमार की सफाई भी सामने आ गई. सीएम नीतीश कुमार ने राबड़ी देवी के आवास पर आयोजित इफ्तार पार्टी में शरीक होने की बात पर कहा कि ये तो परंपरा है. ठेठ बिहारी अंदाज में जवाब देते हुए कहा, ...निमंत्रण मिलने पर तो जाते ही हैं ना जी !

नो पॉलिटिक्स, प्लीज

सीएम नीतीश कुमार ने शुक्रवार को आरजेडी के इफ्तार पार्टी में शामिल होने पर कहा कि इसको पॉलिटिक्स से मत जोड़िए, पॉलिटिक्स का कोई मतलब नहीं है. इस तरीके की इफ्तार पार्टी में सभी को निमंत्रित किया जाता है. सरकार की तरफ से भी शुरू से यह परंपरा चली आ रही है. कोई भी आमंत्रित करेगा तो जाते ही हैं. सबको बुलाता है. अलग-अलग पार्टी के लोग भी करते हैं. उन्होंने बुलाया, हम गए. सम्मान तो व्यक्त करना चाहिए उनका.