पटना (PATNA) : राबड़ी देवी के आवास पर आयोजित इफ्तार की पार्टी में परोसा गया भले नानाविध व्यंजन पर खूब पकी सियासत की खिचड़ी. इफ्तार पार्टी के बहाने सीएम नीतीश कुमार और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान आमने-सामने हुए. तेजस्वी यादव, तेजप्रकाश यादव, मीसा भारती, राबड़ी देवी सभी साथ मिले. फिर तो माहौल बन गया. चिराग ने जहां लंबे अर्से बाद यहां आने पर पुरानी बातों को याद किया, वहीं मीसा भारती, तेजस्वी यादव, तेजप्रकाश यादव और राबड़ी देवी ने चुहल करते हुए चिराग की शादी की बात उठा ली. सब पूछने लगे कि आप शादी कब करेंगे. सब के सवाल से घिरे चिराग ने मज़ाकिया लहजे में सीएम नीतीश से मदद मांगी. मदद मांगने पर मुख्यमंत्री नीतीश खिलखिला उठे. इसके बाद चिराग ने नीतीश कुमार के पैर छू कर आशीर्वाद भी लिया. कहा कि नीतीश कुमार से राजनीतिक मतभेद भले हो लेकिन व्यक्तिगत मतभेद बिल्कुल भी नहीं है.
मीसा करेंगी चाची से बात !
मीसा भारती के शादी को लेकर छेड़ने पर चिराग ने कहा कि यह काम तो बहन और भाभी का होता है न. इसपर मीसा ने तपाक से कहा कि बिल्कुल, वे दिल्ली जाकर चाची (चिराग पासवान की मां) से बात करेंगी. पास खड़ी राबड़ी देवी ने भी सहमती जतायी. वहीं तेजस्वी की नई नवेली पत्नी राजश्री भी मुस्कुराती नजर आयीं. सीएम नीतीश कुमार के चेहरे पर भी इन बातों से अलग ही रौनक दिखी. बहरहाल, एक दूसरे पर आग उगलने वाले नेता को इफ्तार पार्टी के दौरान अब एक दूसरे पर मुस्कान बरसाते देख कर मीडिया में खूब अनुमान लगाए जा रहे हैं.
Recent Comments