पटना(PATNA): शुक्रवार को राजद के इफ़्तार पार्टी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शामिल होने पर बिहार की राजनीति का पारा भी चढ़ गया है. नीतीश कुमार के गठबंधन में शामिल होने के सवाल पर राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने विराम लगा दिया है. जगदानंद सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार के लिए राजद में कोई जगह नहीं है. राजद में कोई पद खाली नहीं है, जहां नीतीश कुमार की इंट्री हो सके. नीतीश दंगाइयों के साथी हैं. जगदानंद सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार किस डाल पर उछल कर बैठेंगे, वह वही जानते हैं. उनका उछल-कूद का क्या नतीजा निकलेगा, वो कोई जानता ही नहीं. उन्होंने कहा दंगाइयों के साथ लंबे समय से रहने के बाद मैं नहीं समझता हूं कि उनका मन और मस्तिष्क राजद आम लोगों के प्रति, गरीबों के प्रति सोचेगा. अब उनकी कुर्सी है. कहां जाएंगे और कहां आएंगे वो ही जानेंगे. लेकिन, राजद की ओर से कोई कुर्सी उन्हें नही मिलने वाली है. उनका सरकार बनाने के लिए यहां कोई तैयार नहीं है, जो जनहित से ज्यादा अपनी कुर्सी को देखता हो.
Recent Comments