पटना(PATNA): वीर कुंवर सिंह की जयंती पर आज टीएमसी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा पटना के वीर कुंवर सिंह पार्क पहुंचे और उन्होंने कुंवर सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि वीर कुंवर सिंह ने देश और समाज के लिए अपना जीवन न्योछावर कर दिया. उन्होंने युवाओं से अपील की कि युवा अन्याय के खिलाफ लड़ने के लिए तैयार रहें. महंगाई के विषय पर शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि देश में महंगाई का मुद्दा बहुत गंभीर है. महंगाई बढ़ी हुई है. इसमें कोई दो राय नहीं है. उन्होंने उपचुनाव के बारे में बताते हुए कहा कि मेरे विरोध में जो चुनाव लड़ने आए थे, मैंने उनको खामोश कर दिया. वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के राजद के इफ्तार पार्टी पर शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि इसका जवाब अमित शाह, मुख्यमंत्री या लालू यादव ही दे सकते हैं.