टीएनपी डेस्क(TNP DESK): अभिनेता अनुपम खेर ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की और इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को अपनी मां का भेजा हुआ उपहार भेंट किया. अनुपम खेर की मां दुलारी खेर ने प्रधानमंत्री मोदी के लिए रुद्राक्ष की माला भेजी थी. इस तोहफा को प्रधानमंत्री ने खुशी-खुशी स्वीकार किया.
प्रधानमंत्री मोदी ने भी सोशल मीडिया पर साझा की तस्वीरें
अनुपम खेर ने इस मुलाकात की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लिखा-‘आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी. आज आपसे मिलकर मन अत्यंत प्रसन्न हुआ.आप देशवासियों के लिए दिन रात जो मेहनत कर रहे हैं, वो प्रेरणात्मक है. जिस श्रद्धा के साथ आपने मेरी माँ द्वारा आपकी रक्षा के लिए भेजी रुद्राक्ष की माला स्वीकार की वो हम हमेशा याद रखेंगे. जय हो, जय हिंद. वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने भी इस मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की हैं. उन्होंने अनुपम खेर को टैग करते हुए लिखा- ‘बहुत-बहुत धन्यवाद अनुपम खेर जी. आदरणीया माताजी और देशवासियों का आशीर्वाद ही है, जो मुझे मां भारती की सेवा के लिए निरंतर प्रेरित करता रहता है'. सोशल मीडिया पर ये तस्वीरें वायरल हो रही है. अनुपम खेर प्रधानमंत्री मोदी के समर्थक हैं और समय-समय पर खुलकर प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ भी करते हैं. अनुपम खेर हालिया फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ में काम किए हैं. इस फिल्म ने देश दुनिया में पूरी शोहरत बटोरी है. अनुपम खेर के काम की खूब तारीफ हुई है.
Recent Comments