रांची-अपनी गायकी से संगीत प्रेमियों को रिझाने वाले फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर गायकों में शामिल अरिजीत सिंह 35 साल के हो गए हैं. उनका जन्म 25 अप्रैल, 1987 को पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुआ था. अरिजीत को बचपन से ही गायन में रुचि थी.उन्हें संगीत की प्रारंभिक शिक्षा घर पर ही अपनी मां से मिली है. संगीत में उनकी गहरी रुचि को देखते हुए उनके परिवार ने उन्हें राजेंद्र प्रसाद हजारी के पास शास्त्रीय संगीत और तबला वादन सीखने के लिए भेजा. साल 2005 में अरिजीत ने अपने गुरु की आज्ञा से सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले मशहूर रियलिटी शो ‘फेम गुरुकुल’ में हिस्सा लिया था.

इस शो में अरिजीत की गायिकी को काफी पसंद किया गया, लेकिन वह इस शो के फाइनल में नहीं पहुंच सके.इसके बाद अरिजीत को कई फिल्मों और एलबम में गाने का मौका मिला, लेकिन दुर्भाग्य से वे गाने रिलीज नहीं हो पाए. तब अरिजीत ने सोनी टीवी के ही एक और सिंगिंग रियलिटी शो ‘दस के दस ले गए दिल’ में हिस्सा लिया और शो के विजेता रहे. इसके बाद अरिजीत ने शो में जो राशि जीती उससे उन्होंने मुंबई में ही रिकॉर्डिंग स्टूडियो का निर्माण किया और म्यूजिक निर्माता बन गए. प्रसिद्ध गायक अरिजीत सिंह की फीस लाखों में है. फिर भी उनके जीने का अंदाज बहुत सहज और सरल है.

अरिजीत ने असिस्टेंट म्यूजिक प्रोग्रामर के तौर पर शंकर-एहसान-लाॅय, विशाल-शेखर और मिथुन के साथ काम किया. साल 2011 में फिल्म ‘मर्डर 2’ के गाने ‘फिर मोहब्बत’ से बॉलीवुड में बतौर सिंगर डेब्यू किया.वैसे तो ये गाना दर्शकों को काफी पसंद आया, लेकिन अरिजीत को बड़ी सफलता साल 2013 में आई फिल्म ‘आशिकी 2 ‘के गाने ‘चाहू मैं या ना’ से मिली. यह गाना दर्शकों को बहुत पसंद आया. इस गाने के लिए अरिजीत को कई पुरस्कारों से भी सम्मानित किया गया.

अरिजीत को इस गाने की सफलता ने  संगीत की दुनिया का वो चमकता सितारा बना दिया जिसकी खूबसूरत आवाज और गायिकी की दीवानी या मुरीद सारी दुनिया हो गई. इसके बाद अरिजीत ने कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा.अरिजीत के गाये गानों में बेख्याली (कबीर सिंह), चन्ना मेरे आ (ऐ दिल है मुश्किल), आज से तेरी गलियां (पैडमैन), मैं फिर भी तुमको चाहूंगा (हाफ गर्लफ्रेंड) प्रमुख हैं. अरिजीत आज बॉलीवुड के टॉप सिंगरों में शुमार हैं.आज पूरी दुनिया में उनके चाहने वालों की संख्या लाखों में है.अरिजीत सिंह ने 20 जनवरी, 2014 को बचपन की दोस्त कोयल सिंह से शादी की और उनके दो बच्चे हैं। सोशल मीडिया पर अरिजीत सिंह के लाखों फॉलोअर्स हैं.