भागलपुर (BHAGALPUR) : भागलपुर के कोर्ट में सोमवार को बिहार सरकार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन हाजिर हुए. मामला 2009 के लोकसभा चुमाव में आचार संहिता उल्लंघन से जुड़ा था.
पेशी के बाद बिहार सरकार के उद्योग मंत्री ने कहा कि चुनाव की घोषणा के बाद ही अधिकारियों की मनमानी बढ़ जाती है. खासकर जब बड़ा नेता खड़ा हो तो अपनी पब्लिसिटी बढ़ाने को लेकर जानबूझकर आचार संहिता का केस ठोक देते हैं. 2009 के लोकसभा चुनाव के दौरान आचार संहिता उल्लंघन मामले में मजिस्ट्रेट साहब के यहां खुद से अपनी बात रखी है. फैसला आने के बाद उक्त अधिकारियों को दुरुस्त किया जाएगा.
Recent Comments