भागलपुर (BHAGALPUR) : भागलपुर, शहर में तेजी से एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें एक युवक साफ तौर पर कह रहा है कि बीते दिनों जो जहरीली शराब से मौत हुई थी, उस दौरान उसी युवक के द्वारा ही शराब लाया गया था और उसे बेचा गया था. वहीं युवक से एक व्यक्ति जब पूछ रहा है कि उसे पुलिस का डर नहीं है तब वह साफ तौर पर कह रहा है कि सभी को मोटी रकम दी जाती है. वहीं वह अपने आपको मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर चंडी प्रसाद लेन का रहने वाला बताता है. वह अपना नाम भरत कुमार भरता बता रहा है. वह साफ तौर पर कह रहा है कि मेरे पिता सुरेश राम भी साथ में रहते हैं. प्रशासन को चुनौती देते हुए वह कह रहा है कि वह रोज मोजाहिदपुर थाना के सामने नाश्ता करने जाता है लेकिन उसे कोई पकड़ता नहीं है.
पुलिस अधीक्षक को नहीं है जानकारी
सोशल मीडिया पर तेजी से हो रहे वायरल वीडियो के बारे में वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम ने कहा- मैंने अभी तक इस वीडियो को नहीं देखा है. मीडिया कर्मियों से ही मुझे इस बात की जानकारी मिली है. वीडियो देखने के बाद इसपर जल्द से जल्द कार्यवाही करने का आदेश दूंगा. अब देखने वाली बात होगी कि पुलिस इस पर क्या कार्रवाई करती है?
Recent Comments