पटना (PATNA) : चिराग पासवान इन दिनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ कुछ ना कुछ बयान देते नजर आ रहे हैं. लेकिन अब तो उन्होंने नीतीश कुमार के खिलाफ भविष्यवाणी भी करनी शुरू कर दी है. दो दिन पहले राबड़ी देवी के आवास पर आयोजित इफ्तार पार्टी में जहां वे नीतीश कुमार के पैर छू आशीर्वाद लेते नजर आ रहे थे, वहीं अब वे उन पर लगातार हमला बोल रहे हैं. चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के तेजस्वी यादव की इफ्तार पार्टी में शामिल होने पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि इफ्तार पार्टी में नीतीश कुमार का शरीक होना एक संकेत है, जिससे गंभीर राजनीतिक असर हो सकते हैं.
याद है सोनिया गांधी का पैदल आना
नीतीश कुमार का राबड़ी देवी के आवास पर गाड़ी के बजाय पैदल जाने पर इशारा करते हुए चिराग ने कहा कि मुझे याद है 2004 में सोनिया गांधी मेरे पित आदरणीय रामविलास पासवान से मिलने उनके आवास पर पैदल चलकर गई थीं. उसके बाद UPA की शुरुआत हुई थी. अभी जब इफ्तार पार्टी के ठीक एक दिन बाद जब केन्द्रीय मंत्री अमित शाह बिहार दौरे पर आने वाले थे, उससे एक शाम पहले नीतीश कुमार इफ्तार पार्टी में गए. इससे पहले तो राबड़ी के आवास पर ऐसे कई कार्यक्रम हुए थे. लेकिन उसमें नीतीश कुमार कभी शामिल नहीं हुए. उन्होंने कहा कि NDA में सबकुछ ठीक नहीं है. साथ ही कहा कि अगर हाल की घटनाओं पर ध्यान डालें तो नीतीश कुमार ने जनसंख्या कानून और पेगासस जासूसी मामले जैसे मुद्दे पर बिल्कुल विपरीत रुख अपनाया है.
Recent Comments