टीएनपी डेस्क  (TNP DESK) : कई दिनों की उठापटक के बाद आखिरकार ट्विटर पर दुनिया के सबसे अमीर इंसान एलन मस्क का मालिकाना हक हो गया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ट्विटर इंक ने इसे अरबपति एलन मस्क को 44 अरब डॉलर यानी 3,368 अरब रुपये में बेच दिया है. कंपनी बोर्ड ने इस संबंध में मंजूरी दे दी है. इस हिसाब से मस्क को ट्विटर के हर शेयर के लिए 54.20 डॉलर (4148 रुपए) चुकाने होंगे. ट्विटर के इंडिपेंडेंट बोर्ड के चेयरमैन ब्रेट टेलर ने सोमवार रात 12 बजे के बाद एक प्रेस रिलीज में मस्क के साथ हुई डील के बारे में जानकारी दी. 

9.2 परसेंट के शेयर होल्डर थे मस्क

बता दें कि इससे पहले मस्क ट्विटर के 9.2 परसेंट के शेयर होल्डर थे. मगर, उन्होंने ट्विटर के बोर्ड मेंबर में शामिल होने से इंकार कर दिया था. इसके बाद मस्क ने ट्विटर को खरीदने का ऑफर बोर्ड को दिया था. मस्क जो कि दुनिया के सबसे अमीर इंसान हैं, वो पहले से ही टेस्ला, SPACEX आदि कंपनियों के मालिक हैं. माइक्रो ब्लॉगिंग साईट ट्विटर को खरीदने के बाद अब देखना होगा कि ट्विटर में क्या बदलाव होते हैं, क्योंकि मस्क ट्विटर की कई सुविधाओं से खुश नहीं हैं और जिसमें वे बदलाव कर सकते हैं.