जहानाबाद (JAHANABAD) : जहानाबाद शहर के चर्चित व्यवसायी अभिराम शर्मा की मंगलवार को कुछ अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी. पटना गया मुख्य सड़क मार्ग nh 83 पर स्थित उनके घर पर अपराधियों ने गोली मारकर फरार हो गए. इससे घटना स्थल पर ही मौत हो गई. घटना के बाद शहर में सनसनी फैल गई है. आक्रोशित लोगों ने पटना गया Nh 83 को जाम कर दिया है.
भतीजे की भी गोली मार कर हत्या
जानकारी के अनुसार मोटरसाइकिल से उनके घर पहुंचे हत्यारे शादी का कार्ड देने के बहाने उनके कमरे में गए. इसके बाद गोली मारकर फरार हो गए. गोली मारने का कारण जमीनी विवाद बताया जा रहा है. लेकिन पुलिस अभी जांच कर रही है कि आखिर हत्या करने का कारण क्या है? लोग हैरान हैं कि इतनी व्यस्त जगह में अपराधी कैसे गोली मारकर अपराधी फरार हो गया. शहर में यह घटना चर्चा का विषय बनी हुई है. वहीं हैरान करने वाली एक और खबर मसौढ़ी से आ रही है कुछ अंतराल के बाद मृतक अभिराम शर्मा के भतीजे की भी गोली मार कर हत्या कर दी गई है. बहरहाल एसडीपीओ अशोक कुमार पाण्डेय दल के साथ पहुंचकर मामले की जांच कर रहे हैं.
Recent Comments