मोतीहारी (MOTIHARI) : बिहार में सुशासन की सरकार है और अपराधियों का बहार है. क्योंकि यहां ठाय- ठाय  पर थिरकती हैं नर्तकियां और झूमते हैं अपराधी. मामला बिहार के मोतीहारी जिले का है. जहां एक बार फिर आर्केस्ट्रा में भोजपुरी गानों के धुन पर हाथ में तमंचा लेकर दो अपराधी फायरिंग कर रहे हैं. सामियाना में भोजपुरी गीत पर  में डांसर झूम रही है और दोनों किनारे अपराधी झूम रहे हैं. इनमें एक शख्स के हाथ में कट्टा दिख रहा है तो दूसरे के हाथ में पिस्टल. वायरल  वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों अपराधी बारी-बारी से फायरिंग कर रहा है.

पुलिस ने लिया संज्ञान

हालांकि The news post इस वायरल वीडियो कि पुष्टि नहीं करता है. लेकिन बताया जा रहा है कि यह वीडियो जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के गरीबा पंचयात का है. यहां 22 अप्रैल की रात गंगा साह की पुत्री की शादी थी और बाराती ऑर्केस्ट्रा बजा कर दरवजा लगा रहे थे. नर्तकियां डांस कर रही थी. इसी बीच दो अपराधी हथियार के साथ स्टेज पर चढ़ गए और हथियार भांजकर जमकर फायरिंग की.  वहीं वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए पुलिस अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तारी करने में जुट गई है.

यह मामला बक्सर का है 

ऐसा ही एक मामला बक्सर जिले का है. जहां शादी समारोह के दौरान एक युवक नर्तकियों के साथ जमकर ठुमके लगा रहा है. दोनों नर्तकियों के हाथ में एक-एक पिस्टल है. बताया जा रहा है कि यह पिस्टल उस युवक का ही है जो कि नर्तकियों के साथ नाच रहा है. यह वीडियो विभिन्न सोशल साइट्स पर लगातार वायरल हो रहा है. घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक यह वीडियो 23 अप्रैल की रात को एक वैवाहिक समारोह के दौरान बनाया गया था. देखते ही देखते वीडियो वायरल होने लगा जिसके बाद यह वीडियो पुलिस तक भी पहुंचा. एसपी नीरज कुमार सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर घूम रहा यह वीडियो बक्सर पुलिस की साइबर सेल के हाथ लगा है. जिसके बाद वीडियो की जांच की जा रही है साथ ही संबंधित युवक की तलाश भी की जा रही है. जांच पूरी होने के पश्चात प्राथमिकी दर्ज कराते हुए अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.