अररिया (ARARIA ) : चोरी का आरोप लगाकर बिजली के पोल से बांधकर भीड़ ने एक युवक को बेरहमी से पिटाई की है. पिटाई का यह मामला शनिवार की शाम जिला के बथनाहा ओपी थाना क्षेत्र के चकोरवा गांव का है. मामले को लेकर साक्ष्य के रूप में वीडियो के साथ पीड़ित युवक जहांगीर की बहन गुलेशा खातून ने बथनाहा ओपी थानाध्यक्ष को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है.

युवक की हालत काफी गंभीर

थानाध्यक्ष को दिए गये आवेदन के साथ वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह कुछ लोगों ने युवक को चोरी के आरोप में बिजली के पोल से बांध दिया और फिर जमकर निर्दयतापूर्वक उनकी पिटाई की है. पिटाई लगने के कारण युवक की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है. पीड़ित युवक का नाम मो.जहांगीर है और वह बथनाहा ओपी क्षेत्र के सोनापुर वार्ड संख्या 14 का रहने वाला है. पिटाई से जहांगीर को कई जगह काफी गम्भीर चोटें आई है. इसको लेकर उसकी बहन गुलेसा खातून ने कुछ लोगों के विरूद्ध बथनाहा थाना में नामजद आरोपी बनाते हुए आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है.