गया (GAYA) : गर्मी और लू की तपिश हर किसी को सता रही है. इंसान तो इंसान भगवान भी इससे अछूते नहीं हैं. गया के इस्कॉन मंदिर में भगवान को गर्मी ना लगे, इसके लिए एयर कंडीशन और पंखे लगाए गए हैं. मंदिर में कोई भी व्यक्ति न हो, फिर भी 24 घंटे भगवान को एयर कंडीशन व पंखे की सेवा दी जाती है. ऐसा कर भगवान को गर्मी की तपिश से बचाया जा रहा है.

मां तुलसी के लिए जलदान

वहीं इसी मंदिर में माता तुलसी को गर्मी से बचाने के लिए जलदान किया जा रहा है. बनाए गए पीतल के बर्तन से जलदान की व्यवस्था की गई है. जिससे ठंडा पानी माता तुलसी पर बूंद-बूंद से टपकता है. इस तरह से मंदिर में रहे माता तुलसी को भी गर्मी से बचाने के लिए मंदिर प्रबंधक पूरी व्यवस्था कर चुके हैं.

भगवान कृपा करके भी विग्रह रूप में आते हैं

इस संबंध में इस्कॉन मंदिर के अध्यक्ष सह मुख्य पुजारी जगदीश श्याम दास बताते हैं, कि हमारे यहां मंदिर में भगवान  के लिए एयर कंडीशनर और पंखे की सेवा दी जाती है. कहते हैं, कि भगवान भी एक व्यक्ति हैं. वे प्रेम का स्वरूप हैं. उसी भाव से हम उनकी सेवा करते हैं. यह मंदिर भगवान की है, तो पहला अधिकार उन्हीं का है. भगवान कृपा करके विग्रह रूप में आते हैं और हमलोग से प्रेम करते हैं और सेवा लेते हैं. 

ठंड के दिन में हीटर ब्लाॅलर की करते हैं व्यवस्था 

अध्यक्ष सह मुख्य पुजारी जगदीश श्यामदास दास  बताते हैं कि ठंड में हीटर और ब्लाॅॅजर लगाए जाते हैं. गर्मी के दिनों में एयर कंडीशन और पंखे की सेवा दी जाती है. ठंडे पानी का उपयोग भगवान के लिए किया जाता है. बता दें  कि भगवान  ठंड-गर्मी से ऊपर हैं, लेकिन भगवान कृपा करके विग्रह रूप में आते हैं और हम लोग मौसम अनुकूल से ऐसी सेवा करते हैं.  जब हम भोजन करते हैं तो उससे पहले भगवान को भोग लगाया जाता जाता है. पांचों पहर अलग-अलग तरीकों से भोग लगाया जाता है.