पटना(PATNA):  राष्ट्रीय जनता दल प्रदेश कार्यालय में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन की बैठक हुई. इस बैठक में राजद के साथ सीपीआई, सीपीएम, सीपीआईएम और माले के पदाधिकारी भी शामिल हुए.

हर महीने होगी बिहार के जनहित मुद्दों पर बात

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बैठक मे कहा कि इस तरह की बैठक पार्टी कार्यालय में हर महीने आयोजित की जाएगी ताकि समाज से जुड़े मुद्दों पर बात की जा सके. साथ ही कहा कि बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, शिक्षा, स्वास्थ्य जैसे अहम मुद्दे उठाए जाएंगे, जिनसे बिहार के लोगों का दर्द जुड़ा हुआ है. साथ ही तेजस्वी यादव ने कहा कि संपूर्ण क्रांति दिवस 5 जून को महागठबंधन की ओर से सरकार की विफलता का डेढ़ साल का रिपोर्ट कार्ड पेश किया जाएगा. जिसके लिए गांधी मैदान के बापू सभागार में राजद लेफ्ट का हल्ला बोल कार्यक्रम किया जाएगा. तेजस्वी यादव ने बताया कि कांग्रेस को भी निमंत्रण दिया जाएगा. क्योंकि विपक्ष में वह भी है और जनहित के मुद्दे के साथ जो भी आना चाहे उनका स्वागत है क्योंकि अभी टिकट के बंटवारे का मामला नहीं केवल जनहित का मामला है.

तेजस्वी ने नीतीश सरकार को कहा राक्षसराज

तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि इस भाजपा और एनडीए की गठबंधन वाली सरकार ने केवल बिहार के लोगों को ठगने का काम किया है. तेजस्वी ने आगे कहा कि नीतीश कुमार के नेतृव वाली सरकार ने बिहार को देश के सबसे निचले स्तर के राज्य पर पहुंचाया है. इस सरकार में भ्रष्टाचार इतना बढ़ गया कि कई घोटाले होने के बावजूद भी किसी पर कार्रवाई नहीं की गयी. उन्होंने कहा कि बिहार में दिन रात हत्या हो रही है और राज्य मे राक्षसराज ने कदम जमा लिया जोकि बिहार को बचाने के लिए काफी गंभीर विषय है.