आरा(AARA): निगरानी अन्वेषण ब्यूरो पटना की टीम ने मंगलवार को आरा के उदवन्तनगर में चकबंदी विभाग ने छापेमारी की टीम में चकबंदी विभाग के हेड क्लर्क को 25 सौ रुपये घूस लेते हुए रंगेहाथ दबोच लिया घूस की यह रकम जमीन बेचने के परमिशन लेटर देने के एवज में वसूली जा रही थी. घूसखोर हेड क्लर्क के पकड़े जाने की खबर शहर तथा आसपास के इलाकों में जंगल की आग की तरह फैल गई. गिरफ्तार हेड क्लर्क को निगरानी विभाग की टीम अपने साथ पटना ले गई. जानकारी के अनुसार गिरफ्तार क्लर्क अजीत कुमार है. वह मूल रुप से मीरगंज मुहल्ले का निवासी हैं. फिलवक्त वह आरा के बिन टोली मुहल्ले में मकान बना कर रहता है.
25 सौ घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
भुक्तभोगी उदवंतनगर निवासी विजय कुमार सिंह ने बताया कि 3 कट्ठा जमीन बेचने के लिए उन्होंने अंचल के चकबंदी कार्यालय में परमिशन लेटर के लिए आवेदन दिया था. लेकिन वहां टालमटोल किया जा रहा था. इसी बीच कार्यालय के हेड क्लर्क अजीत कुमार द्वारा 25 सौ रुपया घूस का डिमांड किया गया. तब इसकी शिकायत 18 अप्रैल को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो पटना को की गई. टीम ने मामले का सत्यापन कराया, जिसमें मामला सत्य पाया गया. उसके बाद धावा दल का गठन किया गया. तयशुदा रणनीति के तहत आज धावा दल द्वारा उदवंतनगर चकबंदी अंचल कार्यालय के बाहर जाल बिछाया गया. इस दौरान चकबंदी कार्यालय के हेड क्लर्क अजीत कुमार को 25 सौ रुपया घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया गया. टीम द्वारा उनकी तलाशी ली जा रही है.
टीम में ये थे शामिल
ढाबा दल में निगरानी विभाग के उपाधीक्षक संजय कुमार जयसवाल, डीएसपी अरुणोदय पांडेय, डीएसपी संजय सागर, तीन इंस्पेक्टर सतेन्द्र राम, मिथिलेश जयसवाल, श्याम बाबू प्रसाद, एसआई देवी लाल श्रीवास्तव, एएसआई ऋषी कुमार सिंह, हवलदार नरेश मंडल, दो सिपाही एमके पांडेय एवं शशि राय शामिल थे.
Recent Comments