पटना (PATNA) : लंबे अंतराल के बाद लालू प्रसाद यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव अब अपनी मां पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के साथ 10 सर्कुलर रोड पर ही रहेंगे. तेज प्रताप यादव मंगलवार को देर रात अपने सभी सामान लेकर 10 सर्कुलर रोड पहुंच गए हैं. तेज प्रताप यादव के सूत्रों के मुताबिक उनका मानना है कि उनके खिलाफ साजिश 10 सर्कुलर रोड से ही रची जा रही है. इसीलिए अब वो किसी साजिश का शिकार ना हो इसके लिए अब अपनी मां के साथ ही रहेंगे.

बताते चलें कि इसी आवास पर 22 अप्रैल को दावत ए इफ्तार का आयोजन हुआ था. जिसमें तेज प्रताप यादव भी शामिल हुए थे. हालांकि तेज प्रताप यादव पर इसी आवास में पार्टी कार्यकर्ता रामराज यादव की पिटाई का मामला सामने आया है. उनके ऊपर रामराज यादव ने आरोप भी लगाया है.

मां के साथ रहकर सभी विरोधियों द्वारा रची जा रही साजिश का करेंगे पर्दाफाश

तेज प्रताप यादव का मानना है की पार्टी के सीनियर नेता उनके खिलाफ साजिश रच रहे हैं. जिसमें प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, तेजस्वी यादव के साथ राजनीतिक सलाहकार के रूप में रहने वाले संजय यादव, एमएलसी सुनील सिंह प्रवक्ता शक्ति यादव सहित कई नेता शामिल हैं. गौरतलब है कि तेज प्रताप यादव पहली बार विधायक बने थे तब नीतीश सरकार द्वारा उन्हें 2 एम स्टैंड रोड में सरकारी आवास दिया गया था. वह अपने समर्थकों के साथ इसी आवास में रहते थे. वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को 1 पोलो रोड में सरकारी आवास मिला है. लेकिन वह अपनी मां के साथ 10 सर्कुलर रोड में ही रहते हैं. तेज प्रताप यादव का मानना है कि अब अपनी मां के साथ रहकर सभी विरोधियों के खिलाफ रची जा रही साजिश का पर्दाफाश करेंगे.