सिद्धार्थनगर (SIDHARTHNAGAR ) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विधानसभा चुनाव से पूर्व लगातार यूपी के दौरे पर हैं. सोमवार को सिद्धार्थनगर के दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 मेडिकल कॉलेजों का उद्घाटन करेंगे. केंद्र सरकार की योजना से 8 मेडिकल कॉलेज बनाये गए हैं. वहीं जौनपुर मेडिकल कॉलेज को राज्य सरकार के अनुदान से बनाया गया है.
केंद्र सरकार की योजनाओं में आकांक्षी और पिछड़े जिले को वरीयता दी गयी है. जिन जिलों में सुविधाएं नहीं थी, उन जिलों को भी वरीयता दी गई है. इस योजना से स्वास्थ्य सुविधाओं और स्वास्थकर्मियों की कमी दूर की जाएगी.
जुड़ेंगी 16 हजार अंडरग्रेजुएट सीटें
इस परियोजनाओं में सरकार ने 17,619 .08 करोड़ रुपए का निवेश किया है. मेडिकल कॉलेज बनने से नए 16 हजार अंडरग्रेजुएट सीटें जोड़ी जाएंगी. इनमें 63 मेडिकल कॉलेजों का संचालन किया जा रहा है. 6500 सीटों को पहले ही बढ़ाया जा चुका है. इस योजना से राज्य के हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर भी मजबूत होगा. क्रिटिकल केयर और प्राथमिक उपचार की कमियों को भी दूर किया जाएगा.
रिपोर्ट : रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो)
Recent Comments