टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : दुनिया के सबसे अमीर आदमी एलन मस्क ने फिर से कुछ ऐसा कर दिया है जिससे वे अपने प्रतिद्वंदियों से बहुत आगे निकल गए हैं. बीते दिन एलन मस्क की नेट वर्थ में 36 बिलियन डॉलर की वृद्धि हुई है. एक दिन मे किसी भी व्यक्ति के नेट वर्थ में होने वाला यह सबसे ज्यादा वृद्धि है. 36 बिलियन डॉलर के बढ़ोतरी के साथ ही मस्क की कुल नेट वर्थ 289 बिलियन डॉलर्स हो गई है और वे 300 बिलियन डॉलर क्लब में शामिल होने से बस थोड़ा ही पीछे हैं. एलन मस्क की कमाई का नदाज इस बात से लगाया जा सकता है कि अभी वे दुनिया के दूसरे सबसे अमीर आदमी जेफ बेजोस से 100 बिलियन डॉलर से भी ज्यादा अमीर हैं.

एकाएक कैसे हुई इतनी बढ़ोतरी

एलन मस्क की एक ही दिन में इतनी कमाई की वजह रही उनकी इलेक्ट्रिक कार टेस्ला. दरअसल, बीते दिन हर्ट्ज ग्लोबल होल्डिंग इन्क नामक कंपनी ने टेस्ला इंक को एक लाख टेस्ला कार बनाने का ऑर्डर दिया. इसके बाद टेस्ला के मार्केट शेयर में 13 प्रतिशत से ज्यादा का उछाल देखने को मिला. इस बढ़ोतरी के कारण टेस्ला इंक दुनिया की पहली 1 ट्रिल्यन डॉलर की ऑटोमोबाइल कंपनी बन गई है. बता दें कि ट्रिल्यन डॉलर कंपनी में अभी सिर्फ टेक और मोबाईल कंपनियां एप्पल, अमेजन, माइक्रोसॉफ्ट और गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट शामिल है.