पटना (PATNA) : बिहार में नीतीश कुमार के बयान पर प्रतिपक्ष नेता तेजस्वी यादव ने आपत्ति जताई है. उपचुनाव का प्रचार करने पहुंचे तेजस्वी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, “विधानसभा उपचुनाव के खत्म होने के बाद हम लोग गांधी मैदान में रैली निकालेंगे, जहां इनसे पूछने का काम करेंगे कि आपके वादे का क्या हुआ? 19 लाख रोजगार का क्या हुआ? हम लोग सरकार और प्रशासन से मांग करते हैं कि आपने जिन लोगों को गिरफ्तार किया है उन्हें जल्द से जल्द छोड़ने का काम करें. उन्होंने नीतीश कुमार को तानाशाह बताते हुए कहा कि ”यह तानाशाह रवैया है. जो अपना अधिकार मांग रहा है, उनको आपने जेल में बंद कर दिया है. आपने देखा नीतीश कुमार जी को चिल्लाते हुए, जो संवैधानिक पद पर बैठा है, उसके लिए यह भाषा अशोभनीय है. पिछली बार की तरह आपने देखा होगा कि नीतीश कुमार ने अपने चुनाव प्रचार के आखिरी दिन कहा था, यह मेरा आखिरी चुनाव प्रचार है. इस तरह के इमोशनल कार्ड खेलने में तो नीतीश कुमार माहिर है”.
इमोशनल ब्लैकमेल करते हैं नीतीश कुमार
नीतीश कुमार के गोली मरवाने वाले बयान पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि जनवरी से लेकर सितंबर तक 500 व्यवसायियों की हत्या हुई है. अगर मुख्यमंत्री हमसे डिटेल मांगेंगे तो हम उनका नाम, पता, फोन-नंबर सारी चीजें उन्हें उपलब्ध करा देंगे. नीतीश कुमार इमोशनल ब्लैकमेल कर रहे हैं जब-जब उनके हारने का सीन बनता है, वह आम जनता को इमोशनल ब्लैकमेल करते हैं. कांग्रेस से बातचीत के सवाल पर उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी से बात हुई है. हम लोगों के बीच अक्सर बात होती रहती है.
Recent Comments