टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : क्रूज ड्रग्स केस से सुर्खियों में आए एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेडे फंसते नजर आ रहे हैं. एनसीबी द्वारा गठित विजलन्स टीम ने समीर वानखेडे से चार घंटे तक पूछताछ की. पिछले दिनों महाराष्ट्र सरकार के मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक ने समीर वानखेडे पर जबरन वसूली करने का आरोप लगाया था. इसके बाद से ही उनके खिलाफ जांच की मांग उठ रही थी. इस मामले की संज्ञान लेने के बाद एनसीबी ने समीर वानखेड़े के खिलाफ विजलन्स जांच की घोषणा की थी.
बता दें कि क्रूज ड्रग्स केस में शाहरुख ख़ान के बेटे आर्यन ख़ान को गिरफ्तार करने के बाद से ही समीर वानखेड़े सुखियों में हैं. उन पर नवाब मलिक ने शाहरुख और अन्य बॉलीवुड सेलेब्रिटी से वसूली करने का आरोप लगाया गया है. इसके साथ ही नवाब मलिक ने उनके जन्म और धर्म पर भी सवाल खड़े किए हैं.
Recent Comments