टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : ड्रग्स केस में एनसीबी के हथे चढ़े आर्यन ख़ान को जमानत मिल गई है. हाई कोर्ट में चल रहे सुनवाई के बाद जज ने उन्हें जमानत पर रिहा करने का फैसला दिया. आर्यन की जमानत याचिका की हाई कोर्ट में पिछले तीन दिनों से सुनवाई चल रही थी. शाहरुख ख़ान ने आर्यन की जमानत के लिए वकीलों की फौज लगा दी थी. देश के पूर्व अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी के साथ सतीश मानसिंदे जैसे वकील आर्यन का केस लड़ने अदालत पहुंचे थे. बता दें कि मुंबई क्रूज ड्रग्स में आर्यन को गिरफ्तार किया गया था, जिसके बाद बार-बार कोर्ट उसकी जमानत याचिका खारिज कर रहा था. आर्यन पिछले 25 दिनों से आर्थर रोड जेल में बंद हैं. तमाम कागजी कार्यवाही के बाद कल या परसों आर्यन जेल से बाहर आ सकते हैं.