रांची (RANCHI ) देश में सबसे तेजी से विकास करने वाला जिला राजधानी बन गया है.नीति आयोग ने सितम्बर महीने की डेल्टा रैंकिंग जारी की है.रांची को पूरे देश में पहला रैंकिंग मिला है.बता दें कि देश में 112 जिलों को आकांक्षी जिला के लिए चुना गया था.सभी क्षेत्रों में रांची जिला ने तेजी से विकास किया गया है.
सितम्बर महीने में मिला 70. 5 अंक.
रांची को देश भर में पहला रैंकिंग मिला है.रांची को बेस्ट परफॉरमेंस हेल्थ एंड न्यूट्रिशन के क्षेत्र में मिला है.अगस्त महीने में रांची जिले को 53. 9 अंक मिला था.सितम्बर महीने में रांची जिले को 70.5 अंक हासिल किया है.आकांक्षी जिलों की प्रगति का मूल्यांकन डेल्टा रैंकिंग के आधार पर की जाती है.रैंकिंग का आधार स्वास्थ,पोषण,शिक्षा,कृषि,एवं जल संसाधन,कौशल विकास,वित्तीय समावेशन और बुनियादी संरचना के आधार पर मिलती है.
रिपोर्ट:रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो )
Recent Comments