दिल्ली (DELHI )महामारी कोरोना संक्रमण के बाद अब धीरे धीरे सरकार सभी स्कूलों को खोलने की तैयारी कर दी है.दिल्ली में 1नवंबर से नर्सरी से आठवीं क्लास के स्कूल को खोलने की तैयारी पूरी कर ली है.कोरोना काल में पहली बार प्राइमरी क्लासेज के बच्चों का भी स्कूल आना शुरू हो जायेगा.सभी स्कूल प्रशासन की ओर से बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए तैयारियां की गयी है.सरकार ने स्कूल खोलने की कई शर्तें रखी गयी है.
नियमों का प्रैक्टिस करने से बच्चों को पड़ेगी आदत
कोरोना संक्रमण को मद्देनजर देखते हुए सरकार ने कई नियमों को लेकर सावधानी बरतने के निर्देश दिया है.बच्चों को क्लासरूम में रोल नंबर के हिसाब से अलग अलग क्लासरूम की व्यवस्था की गयी है.सभी बच्चों के लिए अल्टरनेटिव सीटिंग की अरेंजमेंट की गयी है.सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अनिवार्यता रखी गयी है.जगह जगह मार्किंग भी किया गया है.जागरूकता के लिए स्कूलों में रंग बिरंगे नोटिस भी लगाए गए हैं.बच्चें किताब से ज्यादा ऑडियो -विज़ुअल को समझते हैं.पूरे स्कूल कैंपस में चार्ट लगया गया है.संगीत और खेल के जरिए बच्चों को समझाया जायेगा.
रिपोर्ट:रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो )
Recent Comments