टीएनपी डेस्क: उत्तर प्रदेश के बागपत शहर में आयोजित जैन समुदाय के निर्वाण महोत्सव में बड़ा हादसा हो गया है. महोत्सव में 65 फीट ऊंचे मंच की सीढ़ियां अचानक टूटने से 6 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है. वहीं, 80 से भी ज्यादा श्रद्धालु घायल हो गए हैं. इस हादसे से मौके पर अफरा-तफरी मची हुई है. कई श्रद्धालुओं की हालत गंभीर हो गई है. मौके पर एम्बुलेंस के जरिए घायलों को लेकर अस्पताल पहुंचाया जा रहा है.

दरअसल, निर्वाण महोत्सव में भगवान आदिनाथ को लड्डू चढ़ाने के कार्यक्रम के लिए 65 फीट ऊंचा लकड़ी का मंच बनाया गया था. जिसके ऊपर भगवान की 4 से 5 फीट ऊंची प्रतिमा रखी हुई थी. इस महोत्सव में शामिल होने के लिए कई जगहों से श्रद्धालु आए हुए थे. ऐसे में आज मंगलवार सुबह 7 बजे से भगवान को प्रसाद चढ़ाने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु सीढ़ियों से ऊपर चढ़ रहे थे. जिससे सीढ़ी पर वजन ज्यादा बढ़ने के कारण लकड़ी की सीढ़ी टूट गई. ऐसे में सीढ़ियों पर मौजूद श्रद्धालु नीचे गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए.

बता दें कि, बागपत शहर के बड़ौत में करीब 650 साल पुराना श्री दिंगबर जैन का मंदिर है. जिसमें अलग-अलग तीर्थंकरों की मूर्तियां विराजित की गई कुल 7 वेदियां हैं. यहां दर्शन करने के लिए बड़ी संख्या में जैन समाज के लोग आते हैं.