रांची (RANCHI): झारखंड सरकार ने स्वास्थ्य कर्मियों के लिए एक महत्वपूर्ण फैसला लिया है. स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने बताया कि राज्य में चल रहे स्वास्थ्य प्रहरी कार्यक्रम के तहत अब अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि मंजूर की गई है. इस निर्णय का सीधा फायदा ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में काम कर रही सहिया और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को मिलेगा. इस योजना पर राज्य सरकार लगभग 108.34 करोड़ रुपए का अतिरिक्त खर्च करेगी.
सरकार के नए फैसले के अनुसार अब सहिया को पहले मिलने वाले 2000 रुपए की जगह 4000 रुपए प्रति माह मानदेय दिया जाएगा.
किसे कितना मिलेगा मानदेय — नई दरें
सहिया (ग्रामीण और शहरी)
पहले: 2000 रुपए प्रति माह
अब: 4000 रुपए प्रति माह
सहिया साथी
पहले: 375 रुपए प्रति माह (अधिकतम 24 दिन)
अब: 50 रुपए प्रति दिन
प्रखंड प्रशिक्षक दल (BTT)
पहले: 650 रुपए प्रति माह (अधिकतम 24 दिन)
अब: 80 रुपए प्रति दिन
राज्य प्रशिक्षक दल (STT)
पहले: 850 रुपए प्रति माह
अब: 100 रुपए प्रति दिन
ग्रामीण और शहरी सहियाओं के मानदेय में 2000 रुपए की वृद्धि, अब हर महीने 4000 रुपए मिलेंगे.
सहिया साथियों को अब दैनिक आधार पर 50 रुपए प्रति दिन भुगतान मिलेगा.
BTT और STT सदस्यों को भी दैनिक भुगतान में बढ़ोतरी का लाभ मिलेगा:
BTT: 80 रुपए प्रति दिन
STT: 100 रुपए प्रति दिन

Recent Comments