लोहरदगा (LOHARDAGA) : लोहरदगा जिले के भंडरा थाना क्षेत्र में लगने वाले साप्ताहिक बाजार में दो महिलाएं पॉकेटमारी कर रही थीं. इसी दौरान बाजार में खरीदारी करने आए लोगों ने उन्हें मौके पर ही पकड़ लिया. साप्ताहिक बाजार में पहले भी पॉकेटमारी और मोबाइल चोरी की घटनाएं होती रही हैं. जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने दोनों महिलाओं की मौके पर ही पिटाई कर दी. स्थानीय लोगों ने दोनों पॉकेटमारी महिलाओं को भंडरा पुलिस के हवाले कर दिया.

भंडरा पुलिस ने दोनों महिलाओं को पकड़कर इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. साथ ही दोनों महिलाओं की पहचान की जा रही है. हालांकि दोनों महिलाओं के पास से किसी तरह का कोई पहचान पत्र बरामद नहीं हुआ है. अनुमान लगाया जा रहा है कि दोनों महिलाएं खानाबदोश समुदाय से हैं. पुलिस ने चोरी के मामले की जांच शुरू कर दी है.

लोहरदगा से गौतम लेनिन की रिपोर्ट