टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : गुजरात की मशहूर महाराजा सयाजीराव यूनिवर्सिटी (MSU) एक बार फिर सुर्खियों में है. दो दिनों के भीतर यूनिवर्सिटी से जुड़े दो वीडियो वायरल होने के बाद कैंपस में हंगामा मच गया है. पहले वीडियो में कला संकाय की एक कक्षा में परीक्षा के दौरान एक छात्र और छात्रा को किस करते हुए देखा गया, जबकि दूसरा वीडियो वाणिज्य संकाय की पार्किंग का बताया जा रहा है, जिसमें एक छात्रा सार्वजनिक रूप से एक छात्र को स्मूच करती नजर आ रही है.

दोनों वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है और यूनिवर्सिटी प्रशासन पर सवाल उठ रहे हैं. कई छात्र संगठनों ने परीक्षा के दौरान मोबाइल फोन के उपयोग पर आपत्ति जताते हुए पूछा है कि जब परीक्षाओं में फोन लाना प्रतिबंधित है, तो यह वीडियो शूट कैसे हुआ?

दिनदहाड़े हुई पार्किंग की घटना
वाणिज्य संकाय की पार्किंग में रिकॉर्ड किए गए वीडियो में देखा गया कि आसपास वाहन और राहगीर सामान्य रूप से आ-जा रहे थे, जिससे यह स्पष्ट होता है कि यह घटना दिनदहाड़े हुई. इस वीडियो ने भी छात्रों और अभिभावकों के बीच नाराजगी बढ़ा दी है.

यूनिवर्सिटी ने बनाई फैक्ट-फाइंडिंग कमिटी
मामला बढ़ने पर एमएसयू प्रशासन ने जांच के लिए एक फैक्ट-फाइंडिंग कमिटी गठित कर दी है. समिति को दोनों वीडियो की सत्यता की जांच करने और यदि कोई छात्र दोषी पाया जाता है, तो उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की सिफारिश करने का निर्देश दिया गया है.

यूनिवर्सिटी के विशेष कार्य अधिकारी (जनसंपर्क एवं संचार) प्रोफेसर हितेश रविया ने बताया कि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वीडियो परीक्षा के दौरान रिकॉर्ड हुआ या किसी अन्य समय का है.

प्रतिष्ठा पर उठे सवाल
लगातार दो वीडियो सामने आने से एमएसयू की साख पर प्रश्नचिह्न लग गया है. छात्र संगठनों का कहना है कि यह घटनाएं अनुशासनहीनता की पराकाष्ठा हैं और यूनिवर्सिटी की छवि को गंभीर नुकसान पहुंचा रही हैं.