TNP DESK :-सांप को देखते ही कुछ लोगों की सिट्टी पित्ती गुम हो जाती हैं.  ऐसे में अगर हम अजगर सांप की बात करे, तो वो और भी ज्यादा खतरनाक होता है. अजगर को देखने के बाद ही लोगों को अपने सामने मौत नजर आने लगती हैं. जंगल में लोगों को एक पेट फुला हुआ अजगर देखने को मिला, जो कि बहुत मुश्किल से चल पा रहा था. ऐसे में लोगों के मन में ये सवाल आया कि ये अजगर का पेट इस तरीके से  क्यों फुला हुआ हैं  .  इधर लापता महिला की छानबीन लगातार जारी थी. जिसके बाद लोगों ने अजगर को पकड़ा. ऐसे में आप ये वीडियो देखिए  ओर समझिए क्या हैं  पूरा मामला

अजगर  का पेट काटते ही दिखा महिला सर

दरअसल ये पूरा मामला तब प्रकाश मे आया जब इंडोनेशिया के जंगलों मे स्थानीय  लोगों ने एक अजगर को असामान्य तरीके से घूमते हुए देखा.  एक महिला जो कि 3 दिन से गायब थी।अजगर के पेट मे उसके होने का लोगों ने  अंदाजा लगाया , महिला का नाम फरीदा था .  उसकी उम्र 46 वर्ष थी ।गाँव के सरपंच सुअर्डी रोसी ने एएफपी को बताया कि गुरुवार को 4 बच्चों कि  माँ लापता हो गई थी ,  गाँव वाले ने जब उसे  ढूँढने के बहुत कोशिश , तो जंगल मे उन्हे महिला का कुछ समान पड़ा मिला .  उसके बाद प्रधान कि मंजूरी से अजगर को काटने कि बात कही गई . जिसके तुरंत बाद महिला का सर दिखने लगा .  मौके पर मौजूद फरीदा के परिजन फफक कर रोने लग गए . उसके बाद लोगों ने महिला का शव बाहर निकाल कर  और परिजनों के हवाले कर दिया . मौके पर फरीदा के पति फुट फुट कर रोने लगे.  उस वक्त महिला के पति चीख चीख कर कह रहा था कि “मै वहाँ होता तो सांप उसे छु भी नहीं सकता”. 

तीन दिनों से लापता थी महिला

महिला गुरुवार से ही लापता थी . उसके परिजन लगातार उसे ढूंढ रहे थे .  हालांकि कोई सुराग नहीं मिलने पर भी गाँव वालों ने हार नहीं मानी. गाँव वाले फरीदा को खोजते हुए ही जंगल कि तरफ गए थे.  जहां उनकी नजर अजगर पर पड़ी .  उसके बाद उन्होंने अजगर को पकड़ लिया .  फिर इस पूरे मामले का खुलासा हुआ . 

रिपोर्ट प्रेरणा चौरसिया