देवघर (DEOGHAR) : झारखंड का एक मात्र एम्स देवघर के देवीपुर में संचालित हो रहा है. एम्स का पहला दीक्षांत समारोह कल यानी 31 जुलाई को मनाया जाएगा. एम्स परिसर में आयोजित दीक्षांत समारोह में भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मुख्य अतिथि होंगी. राष्ट्रपति कोलकाता से वायुसेना के विशेष विमान से उड़ान भरकर दोपहर 12.20 बजे देवघर एयरपोर्ट पहुंचेंगी. देवघर एयरपोर्ट पर झारखंड के राज्यपाल, मुख्यमंत्री और अन्य गणमान्य लोगों द्वारा उनका स्वागत किया जाएगा. वह दोपहर 1 बजे देवघर एयरपोर्ट से सड़क मार्ग से एम्स पहुंचेंगी. राष्ट्रपति एम्स में ही दोपहर का भोजन और विश्राम करेंगी. कल दोपहर 3.15 बजे वह एम्स के दीक्षांत समारोह कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी.
राष्ट्रपति एम्स के पहले सत्र में उत्तीर्ण होकर एमबीबीएस बने डॉक्टरों के बीच 4 मेडल और 5 डिग्रियां वितरित करेंगी. राष्ट्रपति कल शाम 4 बजे एम्स से सड़क मार्ग से रवाना होंगी. वह वापस देवघर एयरपोर्ट पहुँचेंगी. फिर एयरपोर्ट से वह शाम 4:40 बजे वायुसेना के विशेष विमान से अपने गंतव्य के लिए रवाना होंगी. राष्ट्रपति के देवघर आगमन से लेकर उनके प्रस्थान तक, एयरपोर्ट से एम्स तक कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी. जिला प्रशासन ने इसके लिए पूरी तैयारी कर ली है.
रिपोर्ट-ऋतुराज सिन्हा
Recent Comments