टीएनपी डेस्क(TNP DESK): दहेज लेना और देना कानूनी अपराध है, इसलिए इसको लेने देनेवालों के खिलाफ कड़े कानून बनाये गये है. लेकिन आज भी लोग शादी के समय लड़की वालों से दहेज की मांग करते है. जिन लोगों को इस बात की जानकारी नहीं है, वह तो नहीं सुधरते है, लेकिन पढ़े लिखे समाज को सुधारने वाले लोग भी जब इस कुरीती को आगे बढ़ाने लगें तो फिर इस समाज का क्या होगा. दअरसल बिहार से दहेज की मांग की खबर आई है जहां एक बीपीएससी शिक्षक ने दहेज की मांग की, फिर उससे परेशान होकर लड़की के बाप ने शिकायत कर दी. जिसके बाद मास्टर साहब की नौकरी खतरे में आ गई.
BPSC टीचर को दहेज मांगना पड़ गया महंगा
दरअसल पूरा मामला बिहार के दरभंगा जिले का है. जहां एक बीपीएससी शिक्षक को दहेज मांगना काफी महंगा पड़ गया. बताया जा रहा है कि दरभंगा के रहने वाले बीपीएससी शिक्षक इसके रूप में मोटी रकम मांगने का अरोप लगा है. जिसके बाद शिक्षक के खिलाफ जिला शिक्षा पदाधिकारी ने जांच का आदेश दिया है.
ये है पूरा मामला
बताया जा रहा है कि समस्तीपुर जिला के मथुरापुर थाना क्षेत्र के मुकेश भाष्कर ने 8 मई को एक आवेदन दरभंगा जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया था. जिसमें उन्होंने शिकायत की थी कि उनकी बेटी की शादी दरभंगा के केवटी के कसलरैणी निवासी विश्वनाथ चौपाल के बेटे राजा कुमार चौपाल से तय हुई थी. जब शादी की बात चल रही थी उस समय लड़का प्राइवेट नौकरी करता था, लेकिन शादी तय होने के बाद बीपीएससी शिक्षक बन गया. जिसके बाद वो दहेज की भारी मांग करने लगा, जिससे परेशान होकर लड़की के पिता ने मनमाने ढंग से दहेज मांगने के आरोप में शिकायत दर्ज किया.
जिला शिक्षा पदाधिकारी ने दिया जांच का आदेश
वहीं आवेदन मिलने के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी ने मामले की गंभीरता से लिया है और प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी को मामले की जांच का आदेश दिया है. एक सप्ताह के अंदर रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया है. आपको बतायें कि दहेज एक कुरीती है, जिसको सीएम नीतीश कुमार ने रोकने के लिए कई तरह की योजनाएं भी चलायी जाती है, लेकिन फिर भी लोग सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं आये दिन दहेज की वजह से बेटियों को मारा जा रहा है और उनकी हत्याएं हो रही है.
Recent Comments