साहिबगंज(SAHEBGANJ):साहिबगंज जिले में आज रफ्तार का कहर देखने को मिला, जहां बारात से लौट रहा टेंपो दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमे मौके पर ही एक बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई, तो वहीं 20 बाराती गंभीर रुप से घायल है. 

मौके पर एक बच्ची की दर्दनाक मौत

 ये पूरा हादसा साहिबगंज जिले के रांगा थाना क्षेत्र का है. जहां चमड़ा पहाड़ में बारात से वापस लौट रहा तेज रफ्तार  टेंपो दुर्घटना का शिकार हो गया. जिसमे टेंपू सवार एक बच्ची ने दम तोड़ दिया, तो वहीं लगभग 20 बाराती जख्मी है, जिनको आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया.वहीं घायलों में कई पुरुष और महिलाएं भी शामिल है. 

पुलिस कर रही है मामले की जांच 

सभी घायल बाराती तालझारी थाना क्षेत्र के कारणपुरातो पंचायत के कलदीभिट्ठा पहाड़ के  बताये जा रहे है. वहीं घटना के बाद सभी घायलों को बरहरवा सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज जारी है. वहीं सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है, और मामले की जांच जुट गई है. 

 रिपोर्ट-गोविंद ठाकुर