टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : अक्टूबर का महीना खत्म होते ही महिलाओं को अब मंईयां सम्मान योजना की अगली किस्त यानी 16वीं किस्त का इंतज़ार है. ऐसे में मंईयां योजना के लाभुकों के लिए बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है. सरकार ने आदेश दिया है कि झारखंड स्थापना दिवस से पहले महिलाओं के खातों में 16वीं किस्त भेज दी जाए. इस आदेश के के बाद संभावना जताई जा रही है कि नवंबर के पहले हफ्ते में किस्त महिलाओं के खातों में ट्रांसफर कर दी जाएगी, यानी महिलाओं को 10 नवंबर से पहले किस्त मिलने की उम्मीद है.
हालांकि, महिला एवं बाल विकास विभाग जल्द ही आधिकारिक तारीख की घोषणा करेगा. सरकार ने इस बार भी डीबीटी प्रणाली के माध्यम से महिलाओं के बैंक खातों में धनराशि ट्रांसफर करने की प्रक्रिया पूरी कर ली है. जिन महिलाओं को पिछली बार भुगतान प्राप्त करने में दिक्कत हुई थी, उन्हें अतिरिक्त राशि के साथ यह धनराशि मिलेगी. अगर आपने अपने बैंक खाते को आधार और डीबीटी से लिंक कर लिया है, तो 16वीं किस्त बहुत जल्द आपके खाते में जमा हो जाएगी.
16वीं किस्त पाने के लिए ये काम करना है जरूरी
मंईयां सम्मान योजना की 16वीं किस्त प्राप्त करने के लिए महिलाओं को यह सुनिश्चित करना होगा कि उनका बैंक खाता डीबीटी सक्षम हो. अगर डीबीटी सक्रिय नहीं है, तो इसे तुरंत सक्रिय करने के लिए अपनी नज़दीकी बैंक शाखा में जाएं. जिन महिलाओं के आवेदन लंबित हैं, उन्हें भौतिक सत्यापन प्रक्रिया पूरी करनी होगी. यह प्रक्रिया इसलिए ज़रूरी है ताकि सरकार यह सुनिश्चित कर सके कि आवेदन सही और त्रुटिरहित है.
जिन महिलाओं का आधार कार्ड उनके बैंक खाते से लिंक नहीं है, उन्हें राशि हस्तांतरण में किसी भी समस्या से बचने के लिए यह प्रक्रिया जल्द से जल्द पूरी कर लेनी चाहिए. यदि किसी लाभार्थी का मोबाइल नंबर उनके बैंक खाते में पंजीकृत नहीं है, तो उसे अपडेट करना भी ज़रूरी है ताकि भुगतान की जानकारी एसएमएस के ज़रिए मिल सके.
इन महिलाओं को 16वीं किस्त में मिलेंगे ₹5,000
मंईयां सम्मान योजना की 16वीं किस्त में कुछ लाभार्थी महिलाओं को ₹5,000 की एकमुश्त राशि मिलेगी. यह राशि उन महिलाओं को दी जाएगी जिन्हें पिछली किस्त, यानी 15वीं किस्त नहीं मिली थी. सरकार ने पिछली किस्त से चूकी महिलाओं को दोनों किस्तें देने का फैसला किया है, ताकि कोई भी महिला योजना के लाभ से वंचित न रहे. वहीं, इस बार भी उन महिलाओं के खातों में ₹2500 की राशि हस्तांतरित की जाएगी, जिन्हें पहले से ही नियमित भुगतान मिल रहा है.
                            
                        
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
Recent Comments