TNP DESK- बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. दूसरी लिस्ट में 12 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई है. बीजेपी की दूसरी लिस्ट में लोकगायिका मैथिली ठाकुर का भी नाम शामिल है. बीजेपी ने मैथिली ठाकुर को अलीनगर से टिकट दिया गया है. मैथिली ठाकुर की लोकप्रियता को देखते हुए उन्हें इस सीट से टिकट दिया गया है.

मैथिली ठाकुर एक प्रसिद्ध भारतीय लोक गायिका हैं जो अपनी मधुर आवाज और मिथिला की लोक-संस्कृति को देश-विदेश में फैलाने के लिए जानी जाती हैं. मैथिली ठाकुर  हाल ही में भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हुई थी. 

12 उम्मीदवारों के नाम की लिस्ट यहां देखें