TNP DESK- राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने आज राघोपुर विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया. इस दौरान वे अपने माता-पिता लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी, बहन मीसा भारती और रणनीतिकार संजय यादव के साथ पहुंचे. तेजस्वी यादव का यह नामांकन हाजीपुर अनुमंडल कार्यालय में दाखिल किया गया, जहां दर्जनों गाड़ियों का काफिला उनके साथ देखा गया.

नामांकन के दौरान राजद के हाजीपुर विधानसभा सीट से प्रत्याशी देव कुमार चौरसिया भी तेजस्वी यादव के साथ मौजूद रहे. तेजस्वी के साथ राजद के कई विधायक, नेता और सैकड़ों कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे. महात्मा गांधी सेतु से लेकर अनुमंडल कार्यालय तक कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं से तेजस्वी यादव का भव्य स्वागत किया.

एनडीए की तरफ से अब तक नहीं हुई राघोपुर उम्मीदवार की घोषणा

राघोपुर सीट पर अब तक एनडीए की ओर से किसी उम्मीदवार की औपचारिक घोषणा नहीं की गई है. हालांकि माना जा रहा है कि जल्द ही संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी जाएगी. पिछली बार 2020 के विधानसभा चुनाव में तेजस्वी यादव को इसी सीट से जीत मिली थी, जहाँ उनके सामने एनडीए से सतीश यादव उम्मीदवार थे.

महुआ से भी राजद के उम्मीदवार ने भरा पर्चा

तेजस्वी यादव के साथ-साथ राजद ने वैशाली जिले के दो और प्रत्याशियों को भी मैदान में उतारा है. महुआ विधानसभा सीट से वर्तमान विधायक और लालू परिवार के करीबी माने जाने वाले मुकेश रोशन ने भी आज ही अपना नामांकन महुआ अनुमंडल कार्यालय में दाखिल किया.

तेजस्वी यादव का नामांकन कार्यक्रम राजद के लिए शक्ति प्रदर्शन का भी प्रतीक बन गया, जिसमें पार्टी कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ और गहमागहमी देखने को मिली. अब देखना होगा कि इस हाई-प्रोफाइल सीट पर एनडीए किसे मैदान में उतारती है और आगामी मुकाबला कितना रोचक होता है.