पटना: राजधानी पटना में गुरुवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब पटना हाई कोर्ट के एक जज के ईमेल पर पटना सिविल कोर्ट और पटना सिटी कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी भरा मेल प्राप्त हुआ. मेल मिलते ही सुरक्षा एजेंसियां हरकत में आ गईं और सिविल कोर्ट परिसर को तुरंत खाली कराने का आदेश जारी किया गया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, धमकी भरा मेल जैसे ही हाई कोर्ट प्रशासन के संज्ञान में आया, तुरंत जिला प्रशासन और पटना पुलिस को सूचित किया गया. इसके बाद बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड की टीमें सिविल कोर्ट परिसर में पहुंचीं और पूरे क्षेत्र की गहन जांच शुरू कर दी गई.
30 मिनट में कोर्ट खाली, वकीलों और आम लोगों में दहशत
धमकी के बाद कोर्ट परिसर में भारी हड़कंप मच गया. न्यायाधीशों, वकीलों, स्टाफ और आम लोगों को आधे घंटे के भीतर परिसर खाली करने का निर्देश दिया गया. लोग तेजी से बाहर निकले और पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया.
सुरक्षा टीमों द्वारा कोर्ट परिसर के कोने-कोने की जांच की जा रही है. अब तक किसी संदिग्ध वस्तु की बरामदगी नहीं हुई है, लेकिन एहतियातन पूरे इलाके को सील कर दिया गया है. पुलिस मामले को साइबर क्राइम के एंगल से भी देख रही है, ताकि मेल भेजने वाले का जल्द पता लगाया जा सके.
पहले भी मिल चुकी है ऐसी धमकी
गौरतलब है कि इससे पहले भी पटना सिटी कोर्ट और सिविल कोर्ट को उड़ाने की धमकी मिल चुकी है, लेकिन इस बार मेल सीधे हाई कोर्ट के जज को भेजा गया है, जिससे मामले की संवेदनशीलता और बढ़ गई है. सुरक्षा एजेंसियां इसे गंभीरता से लेते हुए हर संभावित खतरे को खंगाल रही हैं.
                            
                        
                        
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
Recent Comments