मोकामा(MOKAMA):मोकामा फोरलेन पर अयोध्या से सिमरिया जा रही तीर्थ यात्री बस बीस फीट नीचे खाई में गिर गयी.इस हादसे में एक महिला तीर्थ यात्री की मौके पर ही मौत हो गयी.इस हादसे में पच्चीस यात्री जख्मी भी हुए है.सभी घायलों को मोकामा ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है.
बस पर कुल 45 लोग सवार थे
बताया जाता है कि मधुबनी जिले से तीर्थ धाम पर सभी लोग निकले थे.अयोध्या से लौट कर सिमरिया धाम जा रहे थे.बस पर कुल 45 लोग सवार थे.इसी दौरान बरहपुर वाईपास में चालक को झपकी लग गयी और बस बीस फीट नीचे जा गिरी.
घटना स्थल पर अफ़रा-तफ़री
हादसे के बाद घटना स्थल पर अफ़रातफ़री मच गया, स्थानीय लोगों और मोकामा थाना की मदद से सभी घायलों को एंबुलेंस से मोकामा रेफरल हॉस्पिटल पहुंचाया गया है.वहीं मोकामा पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है.

Recent Comments