गोड्डा(GODDA):गोड्डा में आज अधजला अज्ञात शव मिलने से सनसनी फैल गई.आपको बताये कि मामला गोड्डा के रामनगर का है. रामनगर के समीप निर्माणाधीन फोर लेन के बगल में एक सुनसान घर से अधजली लाश मिली है.जहा बगल से गुजर रहे युवक ने उस लाश को देखा फिर पुलिस को सूचना दी गयी.
ये है पूरी घटना
सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पूछताछ से पता चला कि इस झोपड़ी में दिन के करीब 10 बजे आग जलती देखी गयी , इस घर मे कोई रहता नही था तो किसी ने इस ओर ध्यान नही दिया.
जांच में जुटी पुलिस
आपको बताये कि लाश के हाथ और पैर में लोहे के कड़े हैं जिससे प्रथम दृष्टया में कोई विछिप्त नजर आ रहा है, लेकिन ये आग कैसे लगी और इसकी मृत्यु कैसी हुई ये अभी भी अनसुलझी पहेली है.फिल्हाल पुलिस जांच में जुटी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा दिया है.
रिपोर्ट- अजित सिंह

Recent Comments