TNP DESK- लखीसराय जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है, जहां सीएनजी ऑटो में सवार होकर घर लौट रहे इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र एक भयानक सड़क हादसे का शिकार हो गए. इस हादसे में तीन छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

जानकारी के मुताबिक सभी छात्र शिवसोना इंजीनियरिंग कॉलेज में परीक्षा समाप्त होने के बाद अपने घर के लिए सीएनजी ऑटो से निकले थे. यह हादसा लखीसराय-जमुई सीमा पर हुआ, जहां छात्रों से भरी सीएनजी ऑटो अनियंत्रित होकर एक तेज रफ्तार वाहन से टकरा गई.

मृतकों की पहचान सरोज कुमार (समस्तीपुर), पंकज कुमार (समस्तीपुर) और साहिल कुमार (चंडी, नालंदा) के रूप में हुई है. वहीं दो अन्य छात्र – जिनमें अंकित कुमार (सिवान) शामिल हैं – गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. उन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है.

हादसे के वक्त छात्र 6:18 की ट्रेन पकड़ने के लिए कॉलेज से स्टेशन जा रहे थे. लेकिन लखीसराय और जमुई के बॉर्डर पर ही यह हादसा हो गया. इस पूरे मामले में स्थानीय प्रशासन की लापरवाही भी सामने आ रही है. घटना स्थल को लेकर लखीसराय और जमुई पुलिस के बीच सीमा विवाद को लेकर आपसी टकराव देखा गया. सीमांकन को लेकर दोनों जिलों की पुलिस मौके पर एक-दूसरे पर जिम्मेदारी डालती नजर आई.

वहीं, हादसे की सूचना मिलते ही शिवसोना इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल ने दोनों जिलों के प्रशासनिक अधिकारियों से छात्रों की मदद की गुहार लगाई है.फिलहाल, पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की जांच में जुट गई है. यह हादसा न सिर्फ एक दर्दनाक घटना है, बल्कि प्रशासनिक समन्वय की कमी का भी एक ज्वलंत उदाहरण बन गया है.