टीएनपी डेस्क(TNP DESK):गर्मी के दिन आते ही पंखा, एसी कूलर और फ्रिज जैसी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स की डिमांड बढ़ जाती है. वहीं जिनके घरों में यह पहले से मौजूद होता है लोग गर्मी में इस्तेमाल करना शुरू कर देते हैं. गर्मी के दिनों में इन चीजों को रगड़कर इस्तेमाल किया जाता है, जिसकी वजह से इन पर काफी ज्यादा प्रेशर भी पड़ता है और कई बार ऐसी घटाएं भी सामने आती हैं कि एसी कूलर या फ्रीज फटने से जानलेवा हादसा हो गया. गर्मी के दिनों में लोग कुछ गलतियां कर बैठते हैं जिसकी वजह से इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स में ब्लास्ट हो जाता है.

 रखें इन बातों का ध्यान

यदि आप भी एसी, कूलर, फ्रिज आदि इस्तेमाल करते हैं तो फिर आपको सावधान रहने की जरूरत है क्योंकि जाने अनजाने में आप कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते हैं जिसकी वजह से गर्मी के दिनों में एसी कलूर या फ्रिज में ब्लास्ट होता है. आपको किन-किन बातों का ध्यान रखना है आज हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे.

फ्रिज को ब्लास्ट होने से ऐसे बचाएं

चलो सबसे पहले फ्रिज की बात कर लेते हैं. फ्रिज को ब्लास्ट होने से बचाने के लिए आपको कुछ सावधानियां बरतनी पड़ती हैं. इसमें सबसे पहले नंबर पर आता है वोल्टेज स्टेबलाइजर जरूर लगाना चाहिए. अगर आपके एरिया में वोल्टेज में काफी ज्यादा उतार-चढ़ाव होता है तो फिर आपका स्टेबलाइजर के बिना फ्रिज चलाना खतरे से खाली नहीं है.वहीं फ्रिज को दीवार से थोड़ी दूरी पर रखना चाहिए, ताकि गर्म हवा निकल सके.कम से कम 6 इंच की दूरी पर जरूर होनी चाहिए.वहीं फ्रिज में काफी ज्यादा सामान ठूसकर नहीं रखना चाहिए, उसमें थोड़ी सी जगह जरूर खाली रखनी चाहिए ताकि कंप्रेसर पर ज्यादा जोर ना पड़े. इससे एयर सर्कुलेशन भी खराब होता है.

एसी को इस्तेमाल करने से पहले रखें इन बातों का ख्याल

चलिए बात कर लेते हैं एसी की तो आपको इसको डायरेक्ट नहीं चलाना चाहिए.इसको सर्च प्रोटेक्टर या स्टेबलाइजर जरूर लगाना चाहिए.कई बार वोल्टेज में ज्यादा फ्लक्चुएशन की वजह से ये हीट होकर ब्लास्ट हो जाता है.वहीं गर्मी का सीजन शुरु होते ही इसे तुरंत इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, इसकी पहले सर्विसिंग कराना चाहिए.वहीं पूरे सीजन समय-समय पर एसी की सर्विसिंग कराते रहना जरूरी है. गर्मी के दिनों में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है इसलिए इसकी सर्विसिंग काफी ज्यादा जरूरी हो जाती है.वहीं एसी के बाहरी यूनिट यानि आउटडोर यूनिट को ऐसी जगह पर लगाना चाहिए जहां सीधी धूप ना पड़े यानि उसे धूप से बचाना चाहिए. वही लगातार इसको नहीं चलाना चाहिए. रुक रुककर चलाना चाहिए ताकि एसी ओवर हिटिंग ना हो.

कूलर चलाते ना करें ये गलती

चलो अब कूलर की बात कर लेते हैं. समय-समय पर कूलर का पानी को जरूर बदलना चाहिए क्योंकि गंदा पानी कूलर को खराब कर देता है और बदबू भी मारने लगता है वही मोटर और पंखे की सर्विसिंग करा लेना चाहिए.कूलर को एक ही सॉकेट में लगाने से शॉर्ट सर्किट भी हो जाता है, बिजली जाने के बाद कूलर को बंद कर देना चाहिए, अगर बिजली चली जाए और फिर अचानक आ जाए तो कूलर फट सकता है.इसलिए बिजली जाने पर इसको बंद करना है.