रांची (RANCHI) : राजधानी रांची के हिंदपीढ़ी में हुई गोलीबारी में व्यक्ति की मौत के बाद भारी बवाल हुआ है. आक्रोशित लोगों ने मौके पर पहुंची पुलिस पर भी हमला कर दिया है. जिसमें दरोगा के सिर फटने की सूचना मिल रही है. आनन-फानन में दरोगा को अस्पताल ले जाया जा रहा है. इस घटना के बाद पूरा इलाका छावनी में तब्दील हो गया है. मौके पर हिंदपीढ़ी, कोतवाली डीएसपी के साथ कोतवाली थाना प्रभारी, हिंदपीढ़ी, लोअर बाजार, लालपुर सुखदेव नगर थाना प्रभारी भी मौजूद हैं .
घटना को लेकर जो जानकारी सामने आ रही है उसके मुताबिक आक्रोशित लोगों ने पूर्व पार्षद असलम के कार्यालय पर जमकर हंगामा किया. बाइक और कार में तोड़फोड़ की गई. घटना के बाद पूर्व पार्षद असलम के पिता ने जानकारी दी कि पुलिस छोटे बेटे आसिफ को जबरन उठाकर ले गई, आगजनी और तोड़फोड़ के बाद स्थिति तनावपूर्ण बताई जा रही है.
Recent Comments