टीएनपी डेस्क: मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया CPI(M) के महासचिव सीताराम येचुरी का निधन हो गया है. 72 वर्षीय माकपा नेता ने आज दिल्ली के AIIMS में अंतिम सांस ली. हाल ही में उन्हें 19 अगस्त को निमोनिया और लंग्स इंफेक्शन की शिकायत के बाद दिल्ली के AIIMS में एडमिट करवाया गया था. पिछले कुछ दिनों से ही उनकी तबीयत खराब चल रही थी. लंबे समय से वे ऑक्सीजन सपोर्ट पर थे. कई डॉक्टरों की टीम उनके इलाज में लगी हुई थी.

अनुभवी सांसद का निधन राष्ट्रीय राजनीति के लिए क्षति – ममता बनर्जी 


वहीं, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी माकपा महासचिव के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने अपने X (ट्विटर) पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि, ‘एक अनुभवी सांसद का निधन होना राष्ट्रीय राजनीति के लिए एक बहुत बड़ी क्षति है. इस दुख में मैं उनके परिवार, मित्रों और अनुयायियों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करती हूं.’

राहुल गांधी ने जताया दुख

वहीं, माकपा महासचिव सीताराम येचुरी के निधन पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शोक जताया है. उन्होंने अपने X (ट्विटर) पर पोस्ट शेयर कर लिखा है की, ‘सीताराम येचुरी जी मेरे मित्र थे. भारत के विचार के रक्षक और हमारे देश की गहरी समझ रखने वाले थे. मुझे हमारी लंबी चर्चाएं याद आएंगी. दुख की इस घड़ी में उनके परिवार, मित्रों और अनुयायियों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना.’